साँसों पर सवार मन से दूर शान्ती के इस अहसास को ही शायद जन्नत कहते हैं!
आनन्द की लहर से शरीर में उठती इस कंपकपी को ही शायद जन्नत कहते हैं!
जीने की, कुछ कर गुज़रने की इस चाहत को ही शायद जन्नत कहते हैं!
नाचते, गाते, उत्सव मनाते इस दिल को ही शायद जन्नत कहते हैं!

Translation :
Riding on my breath, away from mind, in the utter silence, I feel heaven!
With this feeling of bliss flowing in my veins, I feel heaven!
With this desire to live, to do something, I feel heaven!
With my heart dancing, singing and celebrating, I feel heaven!