प्यार तो है हमें बहुत, पर किसी से नहीं।

साथ तो है बहुत ख़ूबसूरत, पर किसी का नहीं।

ख़ुशी है बहुत पर कोई कारण है नहीं।

जीते हैं ज़िंदगी अपने लिए किसी के लिए नहीं।

सब हैं अपने कोई पराया नहीं पर हम हैं किसी के नहीं।